सफर की दुआ | Safar Ki Dua In Hindi
यात्रा शुरू करने से पहले, पैगंबर मुहम्मद (उन पर शांति) ने मुसलमानों को एक विशेष प्रार्थना (दुआ) कहना सिखाया। यह प्रार्थना अल्लाह से सुरक्षा मांगती है और हमें याद दिलाती है कि अल्लाह हमेशा हमारे साथ है। यह हमें सुरक्षित महसूस करने और यह याद रखने में मदद करता है कि हम अपनी यात्रा के दौरान अल्लाह की इच्छा पर निर्भर हैं।
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है
सुब्हानल्ल्जी सख्खर लना हज़ा वामा कुन्ना लहू मुकरिनीन, व इन्ना इला रब्बिना लमूनक्लिबून
पाक है, जिसने इस सवारी को हमारे काबू में कर दिया है, हालाँकि हम इसे अपने काबू में नही कर सकते, लेकिन हमे अपने रब कि ओर ही लौट कर जाना है

सफ़र कि दुआ हिंदी तर्जुमा | Safar Dua Meaning In Hindi
- बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
- अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है
- “सुब्हानल्ल्जी सख्खर लना हज़ा वामा कुन्ना लहू मुकरिनीन, व इन्ना इला रब्बिना लमूनक्लिबून”
- पाक है, जिसने इस सवारी को हमारे काबू में कर दिया है, हालाँकि हम इसे अपने काबू में नही कर सकते, लेकिन हमे अपने रब कि ओर ही लौट कर जाना है |
सफर की दुआ का वीडियो | Safar Ki Dua Ka Video
सफर की दुआ अरबी में | Safar Ki Dua In Arabic
بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَنِ الرَّحِيم
.سُبْحَانَ الَّذِي سَخَّرَ لَنَا هَـٰذَا وَمَا كُنَّا لَهُ مُقْرِنِينَ وَإِنَّا إِلَىٰ رَبِّنَا لَمُنقَلِبُونَ
